आओ सेविका बनें

चलो…..हम संग-संग खोजें, प्रभु की यात्रा
में आप कैसे हमारे साथ चल सकें

संत जोसेफ सेविका संस्था हमारी संस्थापिका मदर बपतिस्ता तथा सह-संस्थापिका मदर जोसेफा द्वारा भारतीय धर्म-बहनों से शुरू किया गया था, लेकिन आज संस्था दूसरे देशों की धर्म-बहनों को भी सम्मिलित होने के लिए न्यौता देता है। मदर बपतिस्ता नीदरलैण्ड से व मदर जोसेफा ऑस्ट्रेलिया से
भारत में प्रभु की सेवा करने आईं थीं।

संत जोसेफ सेविका संस्था कॅाथलिक कलीसिया के आधीन धर्म-बहनों के लिए एक
धर्म संस्थान है जिसका संरक्षक सन्त, श्रमिक सन्त जोसेफ है।

संत जोसेफ सेविका संस्था का उद्देष्य संस्थापिका मदर बपतिस्ता को प्राप्त हुए दिव्य
दर्शन को अन्जाम तक पूरा करना है।

संस्था संस्थापिका मदर बपतिस्ता का यह कथन हमारे लिए आज भी मान्य है, “ख्रीस्त के प्रेम में अपनी जड़ें मज़बूत किए हुए, हम जरूरतमन्दों की दुनिया में नबूवत करने की प्रभु की बुलाहट को स्वीकार करते हैं, इस उद्देष्य से, कि हम ‌बदलते सामाजिक संदर्भों में इन्सानों की मर्यादा के स्तर को ऊँचा करें और शान्ति-संगत तथा न्याय-केन्द्रित समाज का निर्माण करें। यह अभिज्ञान, कि हमारा कार्य परमेश्वर के रचनात्मक तथा उद्धारक कार्यों में सम्मिलित होना है,
हमारे साधारण-से-भी-साधारण कामों में शामिल होना चाहिए।”