Categories
आओ सेविका बनें वांछनीय योग्यता

वांछनीय योग्यता

यदि आप ईश्वर के लोगों की सेवा करना चाहती हैं, तो संत जोसेफ सेविका के रुप में समर्पित जीवन में ईश्वर के लिए अपने आपको पूरी तरह अर्पित करने का अच्छा अवसर है।

यदि आपके पास अच्छा स्वास्थ, परिपक्वता, सादा जीवन, आध्यात्मिकता, त्याग की भावना, मानसिक संतुलन और उत्तरदायित्व का भाव है तो आपका संत जोसेफ सेविका संस्था में हार्दिक स्वागत है।

शैक्ष्णिक योग्यता: 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण अथवा इसके आगे कॉलेज की पढ़ाई कर चुकी हो या अन्य कोई कार्य में कार्यरत हो।