व्यवहारिक आत्मिकता

“प्रेम को अपने जीवन की प्रेरणा बनाएँ जैैसे ख्रीस्त ने हमें प्यार किया”

परमेश्वर का अनुसरण करें और प्रेम के मार्ग पर चलें जिस तरह मसीह ने आप लोगों को प्यार किया और सुगंधित भेंट तथा बलि के रुप में ईश्वर के प्रति अपने को हमारे लिए अर्पित कर दिया — एफेसियों 5: 1-2

हम परमेश्वर का अनुसरण करने के लिए बुलाए गए हैं।

हमें प्रेम में ठीक उसी तरह जीना है जैसै ख्रीस्त ने हमें प्यार किया है।

हमें प्रेम में ख्रीस्त के हमारे प्रति प्यार के समान जीना है जिसके तहत येसु ने अपने आपको हमारे लिए समर्पित किया है।

“प्रेम को अपने जीवन की प्रेरणा बनाएँ जैैसे ख्रीस्त ने हमें प्यार किया” संत जोसेफ सेेविकाओं का जीवन नारा है।

प्रेम से ज्यादा व्यवहारिक कुछ नहीं होता है|
प्रेम से ज्यादा आत्मिक कुछ नहीं होता है।
परमेश्वर प्यार है और परमेश्वर सदा के लिए प्रेम शब्द से परिभाषित रहेगा।